UPPSC Assistant Registrar Exam 2024 6569 Candidates 15 Centers in Prayagraj 15 केंद्रों पर सहायक कुलसचिव परीक्षा 27-28 को, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPPSC Assistant Registrar Exam 2024 6569 Candidates 15 Centers in Prayagraj

15 केंद्रों पर सहायक कुलसचिव परीक्षा 27-28 को

Prayagraj News - प्रयागराज में 27 और 28 अप्रैल को उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 का आयोजन होगा। 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 6569 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो दिन दो सत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
15 केंद्रों पर सहायक कुलसचिव परीक्षा 27-28 को

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 27 और 28 अप्रैल को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के लिए जिले में 15 केंद्र बनाए गए हैं। 27 अप्रैल को दो सत्रों में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक व दो से पांच बजे तक तथा 28 अप्रैल को एक सत्र में सुबह 9:30 से 12:30 तक परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक उसी विद्यालय से तथा सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं 50 प्रतिशत बाह्य अन्तरीक्षक दूसरे विद्यालय के तैनात किए जाएंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक गुरुवार को तीन बजे से विकास भवन में होगी। सहायक कुलसचिव के 38 पदों के लिए 27 व 28 अप्रैल को प्रयागराज में प्रस्तावित परीक्षा के लिए 6569 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।