Enhanced Security Measures Implemented at Nawada Railway Station Post Terror Attack on Tourists रेलवे अलर्ट मोड में, स्टेशन पर तत्काल सुरक्षा के कड़े इंतजाम, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsEnhanced Security Measures Implemented at Nawada Railway Station Post Terror Attack on Tourists

रेलवे अलर्ट मोड में, स्टेशन पर तत्काल सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नवादा रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। आरपीएफ के जवान यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और रेलवे पुल तथा रेल लाइन की सुरक्षा बढ़ाई गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 24 April 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे अलर्ट मोड में, स्टेशन पर तत्काल सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद नवादा रेलवे स्टेशन समेत सम्पूर्ण किऊल-गया रेलखंड पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। रेल यात्रियों के सहयोग में तत्पर आरपीएफ के जवान इस क्रम में एक-एक यात्री की गतिविधियों पर कडृी नजर रख रहे हैं। नियमित रूप से यात्रियों के सहयोग में स्टेशन परिसर में गश्त करने वाले आरपीएफ के जवान इन दिनों में विशेष रूप से सतर्क हैं। इस बीच, रेल लाइन और सभी रेल पुल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। फिलहाल विभिन्न रेल मार्ग किऊल-गया, तिलैया-राजगीर और तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर सिरदला स्थित खरौंध रेलवे स्टेशन तक तथा इसके आगे जारी निर्माण कार्य स्थल की सुरक्षा को लेकर भी तत्परता बरती जा रही है। लोकल पुलिस के सामंजस्य से बरती जा रही है सतर्कता आरपीएफ के थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर रेल पुल और रेल लाइन पर निगरानी रखने के अलावा हर आम व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रेल यात्री अथवा रेलवे परिसर के आसपास रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल लाइन और रेल पुल की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की तैनाती के साथ ही लोकल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ को-आर्डिनेशन बना कर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। जरूरत के अनुसार सामंजस्य बना कर एक-दूसरे की मदद ली जा रही है। रेलवे स्टेशन के अलावा रेल लाइन के आसपास के पूरे क्षेत्र में नजर रखी जा सके, इस तरह की योजना बना कर सुरक्षात्मक पहल की जा रही है। पूरी रेल लाइन की निगरानी जारी केजी समेत तमाम रेलखंड की पूरी लाइन पर नजर रखी जा रही है और निगरानी की जा रही है। आरपीएफ थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही कुछ चिह्नित जगहों पर मुस्तैदी से नजर रखी जा रही है। उन स्थानों पर खास सुरक्षा बरती जा रही है, जहां पर ट्रेन ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण उपकरण लगाए गए हैं। ये उपकरण कई ऐसी जगह लगे हैं, जहां पर आसपास की पूरी जगह सूनसान हैं। इतना ही नहीं दानापुर रेल मंडल के मुख्यालय से भी एहतियातन विभिन्न इनपुट प्राप्त कर नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।