Sant Kabir Nagar Residents Express Condolences Over Terror Attack in Pahalgam J K आतंकी घटना से जम्मू कमाने गए लोगों के परिजनों में दहशत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSant Kabir Nagar Residents Express Condolences Over Terror Attack in Pahalgam J K

आतंकी घटना से जम्मू कमाने गए लोगों के परिजनों में दहशत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के लोगों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 24 April 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी घटना से जम्मू कमाने गए लोगों के परिजनों में दहशत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के लोगों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया है। वहीं आतंकी घटना से जम्मू कमाने गए लोगों के परिजनों में दहशत है। जिले के पौली क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग जम्मू कश्मीर मे मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते है। ऐसे में जब परिजनों ने पहलगाम में आतंकी घटना में लगभग 26 लोगों के मारे जाने कि खबर सुनी तो सहम गए। सभी से अपने-अपने घर के सदस्यों को फोन-मिलाना शुरू किया। काफी प्रयास के बाद जब सभी के सुरक्षित होने की बात-चीत हो गई तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।

पौली क्षेत्र के ग्राम के ग्राम पंचायत पड़रिया, नकहा, तेजपुर, बछईपुर, भोतहा सहित लगभग आधा दर्जन गांवों के पचास लोग जम्मू में पत्थर घिसाई का कार्य कर परिवार का खर्च चलाते हैं। पहलगाम में जब परिजनों ने आतंकी हमले में लोगों के मारे जाने की खबर सुनी तो सहम गए। पड़रिया गांव निवासी तिलकधारी ने बताया कि उनके बेटे दिलीप व मनोज, रामप्रीत के घर के राजू, परशुराम, जोखन के घर के रामभवन, बुद्धिराम के घर के श्याम सुन्दर, तुफानी के घर के विमल व सरनाबू्, सीताराम के घर के रामबूझ, सूरत के घर के दिलीप काम करते हैं। तेजपुर गांव के महाबीर, रामसिंह, मोतीलाल, पारस के घर के अखिलेश, घनश्याम मजदूरी करते हैं। बछईपुर गांव के रामधनी व शीतल पुत्र संतराम, अर्जुन पुत्र रामकिशोर जम्मू में कार्य कर परिवार चलाते हैं। सभी के परिजन आतंकी घटना सुन लोग घबरा गए। जब तक जम्मू में रहकर कमा रहे लोगों से बात-चीत नहीं हुई तब तक परिवार के लोगों ने भोजन पानी नहीं किया। समाचार लेने के लिए बार-बार फोन मिलाते रहे। काफी प्रयास के बाद लोगों से बात-चीत हो गई। सभी के सकुशल रहने की खबर मिलने के बाद राहत की सांस ली। वीडियो कालिंग से बात करने के बाद परिजनों ने भोजन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।