Visually Impaired Ravi Raj Achieves UPSC Success with 182nd Rank दृष्टि बाधित रवि राज को यूपीएससी में मिली 182 रैंक, डीएम ने किया सम्मानित, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsVisually Impaired Ravi Raj Achieves UPSC Success with 182nd Rank

दृष्टि बाधित रवि राज को यूपीएससी में मिली 182 रैंक, डीएम ने किया सम्मानित

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में दृष्टि बाधित रवि राज ने असंभव को संभव कर दिखाया है। नवादा के रवि राज ने शानदार सफलता प्राप्त की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 24 April 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
दृष्टि बाधित रवि राज को यूपीएससी में मिली 182 रैंक, डीएम ने किया सम्मानित

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में दृष्टि बाधित रवि राज ने असंभव को संभव कर दिखाया है। नवादा के रवि राज ने शानदार सफलता प्राप्त की है। चौथे प्रयास में रवि राज ने अपनी मंजिल हासिल की है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रतिष्ठापरक परीक्षा में रवि राज को 182वीं रैंक मिली है। इस शानदार सफलता के साथ ही रवि राज और उनके परिजनों की दुनिया में उजियारा छा गया है जबकि रवि जैसे अनेक युवाओं की मंजिल तक का सफर उनके सफलतम प्रोत्साहन से साजगार होने की राह पकड़ चुका है। रवि राज ने न सिर्फ अपने परिजनों बल्कि समस्त जिलेवासियों को अपनी सफलता से गौरवान्वित कर दिया है। विभिन्न दिव्यांगता झेल रहे युवाओं को बेहतर से बेहतर जीवन जीने का मकसद भी रवि दे गए हैं। किसान पिता रंजन कुमार सिन्हा तथा गृहिणी माता विभा सिन्हा के इकलौते पुत्र रवि राज के लिए यहां तक का सफर कतई आसान नहीं था। हर मोड़ पर बाधाएं थीं लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। जिले के अकबरपुर स्थित तेयार पंचायत के महुली गांव के मूल निवासी रवि राज ने दृष्टि बाधित संवर्ग में बीपीएससी की परीक्षा में पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त कर अपने हौसले को पहले ही दर्शा दिया था। वह राजस्व पदाधिकारी बन कर सेवा दे रहे थे जबकि अब उन्होंने उम्मीद जताया कि उन्हें आईएएस संवर्ग मिल सकता है अन्यथा आईआरएस संवर्ग मिलना तय है। माता-पिता को दिया अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत दृष्टि दिव्यांगता झेल रही बड़ी बहन की प्रेरणा को अपने जीवन की थाती बताने वाले रवि अपना सारा जीवन माता-पिता तथा समाज को समर्पित कर देने की सोच रखते हैं। वह दया की मुहताजी नहीं, शक्ति का प्रतिबिम्ब बनने को सतत प्रयत्नशील रहना चाहते हैं। वर्तमान में नवादा शहर के नवीन नगर में किराए पर रह रहे रवि राज बताते हैं कि 10वीं ऑक्सफॉर्ड पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर से 2015 में पास करने के बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा एसएन इंटर स्कूल, पार नवादा से 2017 में पास की जबकि ग्रैजुएशन एसआरएस कॉलेज, नवादा से राजनीति विज्ञान विषय के साथ 2021 में पूरा किया। बचपन से ही उनकी माता ने पढ़-पढ़ कर सुनाते हुए उनकी पढ़ाई पूरी कराई। रवि कहते हैं कि घरेलू कार्यों को निपटाने तथा एक निजी विद्यालय में पढ़ाने के व्यस्ततम दिनचर्या के बीच भी सात से आठ घंटे तक उन्हें पढ़ाने का महती जिम्मा माँ ने उठा रखा था। जबकि तमाम प्रतिकूलताओं के बीच भी पिता ने कभी भी आर्थिक रूप से कमजोर नहीं पड़ने दिया। रवि राज बताते हैं कि महशूर शायर साहिर लुधियानवी और जॉन एलिया को सुन कर जीवन और अपनी परिस्थितियों से वह सतत संघर्ष करते हुए मंजिल की ओर कदम बढ़ाते चले गए। अपनी प्रतिबद्धताओं का जिक्र करते हुए वह कहते हैं कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के सर्वहारा वर्ग के साथ ही दिव्यांगता झेल रहे लोगों के लिए विशेष तौर पहुंचाने का मन बना चुके हैं। समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के उत्थान के लिए उनके मन में अभी से बहुत कुछ चल रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि पीटी और मेन्स के लिए इंटीग्रेटेड स्टडी और हार्ड वर्क कारगर होगा जबकि इंटरव्यू के लिए काफी पहले से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर फोकस होने की जरूरत है। बचपन से ही मेधावी रहे रवि हमेशा से कुछ न कुछ खास करते रहे हैं। पब्लिक डिबेटिंग तथा ग्रुप डिस्कशन में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी खास पहचान रखने वाले रवि घर पर ही बच्चों को मार्गदर्शन दिया करते थे। -------------------- रवि राज से प्रेरणा लें नवादा के छात्र व छात्राएं : डीएम नवादा। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 182वीं रैंक लाकर सफलता प्राप्त करने वाले जिले के प्रतिभावान छात्र रवि राज से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने छात्र को मोमेंटो, मिठाई एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने रवि राज की कड़ी मेहनत, समर्पण एवं सफलता की प्रशंसा की और कहा कि यह उपलब्धि केवल छात्र की नहीं है। यह पूरे नवादा जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक युवाओं को प्रोत्साहन देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, जिससे अन्य छात्र भी उत्साहित होकर कठिन परीक्षाओं की तैयारी में जुट सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है और रवि राज की यह सफलता निश्चित रूप से जिले के युवाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी। रवि राज की सफलता में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले उनकी माता विभा सिन्हा की भी जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने खूब सराहना की और उन्हें तथा उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा जताई कि रवि राज जैसे मेधावी छात्र नवादा जिले को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाते रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।