Tragic Suicide of 17-Year-Old Vikram Kumar in Nawada Bihar किशोर ने हुक से फांसी लगाकर की आत्महत्या, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Suicide of 17-Year-Old Vikram Kumar in Nawada Bihar

किशोर ने हुक से फांसी लगाकर की आत्महत्या

नवादा/अकबरपुर, हिप्र/निसंनवादा में एक किशोर ने छत की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बाला बिगहा गांव में बुधवार की बतायी जाती है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 24 April 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
किशोर ने हुक से फांसी लगाकर की आत्महत्या

नवादा/अकबरपुर, हिप्र/निसं नवादा में एक किशोर ने छत की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बाला बिगहा गांव में बुधवार की बतायी जाती है। मृतक 17 वर्षीय विक्रम कुमार नेमदारगंज थाने के बाला बिगहा गांव के विनोद यादव का बेटा बताया जाता है। नेमदारगंज पुलिस को घटना की सूचना दोपहर करीब 1:30 बजे मिली। सूचना पर पुलिस ने शमशान घाट से शव बरामद किया। शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मानसिक रूप से कमजोर था किशोर पुलिस के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था। घर में मोबाइल रिचार्ज कराने के नाम पर हल्की डांट पड़ी थी। जिसके बाद उसने घर के भीतर का कमरा बंद कर छत की हुक से फांसी लगा लिया। परिजनों ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे हुक से उतारा। परंतु तब तक उसकी जान जा चुकी थी। परिजन उसका अंतिम संस्कार करने शव लेकर शमशान घाट गये। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गयी। नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मामले में अब तक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।