संवैधानिक तरीके से हो दवा विक्रेता संघ का चुनाव
नवादा जिले की महिला मोर्चा ने दवा विक्रेता संघ के चुनाव संवैधानिक तरीके से कराने की मांग की है। उन्होंने बीसीडीएम के अध्यक्ष और महासचिव को पत्र लिखकर बताया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता होनी...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव संवैधानिक तरीके से कराए जाने की मांग की गयी है। महिला मोर्चा ने यह मांग उठायी है। व्यापक हित में महिला मोर्चा ने अपनी बात रखी है। दवा विक्रेता संघ महिला मोर्चा की रुपलता देवी, सोनम रानी, कुमारी प्रिया, पुष्पा कुमारी, सोनी कुमारी आदि ने बीसीडीएम के अध्यक्ष और महासचिव को पत्र भेज कर इस मांग को आवाज दी है। अध्यक्ष और महासचिव के भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हम सभी महिला मोर्चा निवेदन करते हैं नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की चुनाव संवैधानिक तरीके से ही चुनाव करवायी जाए। हम सभी ने नवादा जिला के कुछ प्रमुख प्रखंडों का भ्रमण किया और केमिस्टों से जो बातें सामने आई, उन बातों को आपके सामने रखना आवश्यक है। बीसीडीए जिला के संविधान के अनुसार कोई भी निर्णय ले ताकि संगठन की एकता एवं अखंडता बरकरार रहे। साथ ही एक तरफा कार्रवाई या एक तरफा पक्षपात की स्थिति उत्पन्न न हो। संविधान के अनुसार नवादा जिला दवा विक्रेता संघ का सेशन दिसंबर 2024 में समाप्त हुआ। 2022, 2023 और 2024 का सदस्यता रसीद काट कर इसी आधार पर संविधान के अनुसार चुनाव होना चाहिए। उपरोक्त सभी बिंदुओं पर सकारात्मक रूप से संगठन के हित में विचार कर उचित निर्णय लिया जाए ताकि जिला के सदस्यों में आक्रोश न रहे। एक दिन पूर्व हिसुआ प्रखंड, नरहट प्रखंड और रजौली प्रखंड का नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की महिला मोर्चा ने दौरा किया और अगले चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए थर्ड फ्रंट का जिले के सभी दवा विक्रेता सदस्यों ने पुरजोर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।