पहलगाम की घटना के बाद नवादा जिले में हाईअलर्ट
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। बस अड्डा व रेलवे स्टेशनों पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है। जिले के पर्यटन स्थलों वधार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। शहर के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों पर पुलिसबल प्रतिनियुक्त किये जा रहे हैं। शहर में गश्त तेज कर दी गयी है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सभी थानों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके तहत सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। दिवा व रात्रि गश्ती में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मधुबनी आगमन को लेकर होटलों व लॉज की भी सघनता से तलाशी ली जा रही है। बाहर से जिले में आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्धों की पहचान के निर्देश दिये गये हैं। सभी सीमाओं पर सख्ती से जांच जिले से लगी दूसरे जिले व राज्य की सीमाओं पर भी सख्ती से जांच की जा रही है। सभी वाहनों की तलाशी के निर्देश दिये गये हैं। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूरे जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी पर्यटक स्थलों पर भी सुरक्षा तेज करने के निर्देश दिये गये हैं। ककोलत जलप्रपात की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस को ककोलत समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने व गश्त तेज करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। वर्जन पहलगाम में आतंकी घटना व पीएम के मधुबनी में कार्यक्रम को देखते हुए जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। जांच अभियान, पूछताछ व रोको-टोको अभियान चलाये जा रहे हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। होटलों व लॉज की तलाशी के निर्देश दिये गये हैं। ----------- हुलास कुमार, प्रभारी एसपी सह एसडीपीओ सदर-01
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।