CM Yogi met the family of Shubham who was killed in the terrorist attack said- Attack on Hindus is not acceptable शुभम के परिवार से मिले सीएम योगी, बोले-हिन्दुओं पर हमला स्वीकार नहीं, आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi met the family of Shubham who was killed in the terrorist attack said- Attack on Hindus is not acceptable

शुभम के परिवार से मिले सीएम योगी, बोले-हिन्दुओं पर हमला स्वीकार नहीं, आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे

योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में आतंकी हमले मरे गए कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इस बाद मीडिया से कहा कि कानपुर का एक परिवार आतंकी हमले का शिकार हो गया। बोले-हिन्दुओं पर हमला स्वीकार नहीं, आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
शुभम के परिवार से मिले सीएम योगी, बोले-हिन्दुओं पर हमला स्वीकार नहीं, आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में आतंकी हमले मरे गए कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इस बाद मीडिया से कहा कि कानपुर का एक परिवार आतंकी हमले का शिकार हो गया। शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही संपन्न हुई थी। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। आतंकियों ने जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया। यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता और खासतौर पर भारत के अंदर यहां कतई स्वीकार नहीं है। आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक में निर्णय लिए गए हैं। गृह मंत्री जी ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया और आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे में की एक नई पहल के लिए पूरा भारत आगे बढ़ा है।पूरे भारत को इस दुखद घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करना चाहिए ।मैं अभी शुभम द्विवेदी के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की है। उनके पूज्य पिता से मेरी कल भी बात हुई थी और रात्रि में ही उनकी बॉडी यहां पर आई है। पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अभी होनी है। परिवार दुखी है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के शोक में आज कानपुर के बाजार बंद

शुभम द्विवेदी परिवार का एकमात्र पुत्र था। 2 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। परिवार दुखी है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं। परिवार के लोगों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है।

हम और हमारी पूरी सरकारी डबल इंजन की पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। याद रखना एक डबल इंजन की सरकार है और यह सरकार इस प्रकार की किसी भी परिवार और मानवीय आतंकी घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करना जानती है। यह वह सरकार नहीं जो आतंकवादियों पर मुकदमों को वापस लेती हो या वहां पर भी अपना वोट बैंक देखती हो। जिन लोगों ने आतंकी घटना को अंजाम दिया है या इस साजिश का हिस्सा बने हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी।