know about 7 things not to gift at house warming party griha pravesh gift ideas gift etiquette आपकी जिगरी दोस्त दे रही है गृह प्रवेश की पार्टी, भूलकर भी गिफ्ट में ना दें ये 7 चीजें
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलआपकी जिगरी दोस्त दे रही है गृह प्रवेश की पार्टी, भूलकर भी गिफ्ट में ना दें ये 7 चीजें

आपकी जिगरी दोस्त दे रही है गृह प्रवेश की पार्टी, भूलकर भी गिफ्ट में ना दें ये 7 चीजें

Things to Avoid Gifting: अगर आपकी दोस्त ने भी बड़े प्यार से आपको अपनी खुशियों में शामिल होने का निमंत्रण दिया है तो भूलकर भी उसके लिए उपहार में ये 7 चीजें लेकर ना जाएं।

Manju MamgainThu, 24 April 2025 11:24 AM
1/8

घर की वेलकम पार्टी में ना दें ये गिफ्ट

गृहप्रवेश हर व्यक्ति के लिए उसके जीवन का एक बड़ा दिन होता है। यह वह दिन होता है, जब व्यक्ति अपने सपनों के आशियाने में कदम रखने जा रहा होता है। अपनी खुशियों में शामिल करने के लिए वो अपने परिजनों से लेकर जिगरी दोस्त तक को न्योता देता है। अगर आपकी दोस्त ने भी बड़े प्यार से आपको अपनी खुशियों में शामिल होने का निमंत्रण दिया है तो भूलकर भी उसके लिए उपहार में ये 7 चीजें लेकर ना जाएं। Pic Credit: Shutterstock

2/8

भूलकर भी गिफ्ट में ना दें ये 7 चीजें

आइए जानते हैं नए घर की वेलकम पार्टी में जाते समय भूलकर भी कौन से 7 गिफ्ट्स साथ ले जाने से बचना चाहिए। Pic Credit: Shutterstock

3/8

नुकीली चीजें

गृह प्रवेश की पार्टी में दोस्त को उपहार में चाकू, कैंची या अन्य कोई नुकीली चीज देने से बचें। ऐसी सभी चीजें नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती हैं और रिश्तों में तनाव ला सकती हैं। Pic Credit: Shutterstock

4/8

काले रंग के उपहार

काला रंग अशुभ माना जाता है, इसलिए काले रंग के शोपीस या सजावटी सामान उपहार में देने से बचें। वास्तु के अनुसार काले रंग को शोक से जोड़कर देखा जाता है। यही कारण है क‍ि खुशी के मौके पर इन चीजों को देने से बचना चाह‍िए। Pic Credit: Shutterstock

5/8

कांटेदार पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार पौधों को उपहार में देना अच्छा माना जाता है। लेकिन आप अगर कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस को उपहार में देते हैं तो विपरीत असर पड़ता है। ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आती है और लेने वाले के जीवन में बाधाएं पैदा होती हैं। Pic Credit: Shutterstock

6/8

टूटा हुआ सामान

टूटे हुए बर्तन, फर्नीचर या दर्पण जैसे सामान अशुभता और दरिद्रता का प्रतीक होते हैं। इन्हें उपहार में देने से बचना चाहिए। Pic Credit: Shutterstock

7/8

खाली पर्स

उपहार में दिए गए खाली बर्तन और पर्स आर्थिक तंगी का प्रतीक हो सकते हैं। इन्हें देने से पहले उसमें कुछ सिक्के या अनाज डाल देना चाहिए। Pic Credit: Shutterstock

8/8

उपहार में क्या देना होता है शुभ

आप गृह प्रवेश की पार्टी के लिए अपनी दोस्त को शुभ माने जाने वाले पौधे जैसे मनी प्लांट या तुलसी दे सकते हैं। इसके अलावा डेकोरेटिव दीपक, खुशबूदार मोमबत्तियां और सजावटी फूलदान भी गिफ्ट के लिए अच्छे विकल्प माने जाते हैं। Pic Credit: Shutterstock