समर क्रिकेट कैंप 20 मई से
चाईबासा में 20 मई से समर क्रिकेट कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10 से 16 आयु वर्ग के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कैंप बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में होगा और इसमें बच्चों को फिजिकल...

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 20 मई से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर समर क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में 10 से 16 आयु वर्ग के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला एवं राज्य स्तरीय कोच तथा पूर्व क्रिकेटरों की देखरेख में बच्चों को फिजिकल फिटनेश, क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के गुर सिखाए जाएंगे। लगभग 20 दिनों तक चलने वाले इस कैंप का समापन 8 जून को होगा। इस कैंप में पश्चिमी सिंहभूम जिले का कोई भी खिलाड़ी निर्धारित शुल्क जमा कर अपना निबंधन करा सकता है। सीट सीमित होने के कारण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।