8 ट्रेक मेंटेनरों का आन रिक्वेस्ट ट्रांसफर
चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत ट्रेक मेंटेनरों का आन रिक्युएस्ट ट्रांसफर किया गया है। यूनियन की मांग पर, बांसपानी, डांगुआपोशी, और रांजगांगपुर में काम कर रहे कुल 8 कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत ट्रेक मेंटेनरों का आन रिक्युएस्ट स्थांतरण किया गया है। हाल में चक्रधरपुर रेल मंडल में कर्मियों के ट्रांसफर पोस्िंटग के मुद्दे पर यूनियन के द्वारा सुदुरवर्ती स्टेशनों में लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों का आन रिक्युएस्ट ट्रांसफर पोटिंग करने की मांग किए जाने के बाद बांसपानी में काम करने वाले तीन , डांगुआपोशी में काम करने वाले 1, रांजगांगपुर में काम करने वाले 1 सहित 8 ट्रेक मेंटेंनरों का ऑन रिक्युएस्ट ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर किए गए कर्मियों में बांसपानी के ट्रेक मेंटेनर-2 मस्तान अली का राउरकेला स्थानांतरण किया गया है। वे एसएसई(पी वे) राउरकेला के अधीन काम करेंगे। ट्रेक मेंटेनर-3 बंशीधर बारिक का कलंुगा किया गया है। वे एसएसई(पी वे) राजगांगपुर के अधीन काम करेंगे। उसी प्रकार ट्रेक मेंटेनर-2 बेगीरेड्डी श्रीनिवास राव का ट्रांसफर बंडामुंडा किया गया है। वे एसएसई(पी वे-1)बंडामुंडा के अधीन काम करेंगे। इसके अलावा अन्य पांच ट्रेकमेंटेनरों सहित कुल 8 ट्रेक मेंटेनरों का स्थानंतरण किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।