CNG Gas Leak Causes Panic at Pakkabagh Chauraha Quick Action Prevents Disaster ऑटो से लीक हुई सीएनजी गैस, मची अफरा तफरी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCNG Gas Leak Causes Panic at Pakkabagh Chauraha Quick Action Prevents Disaster

ऑटो से लीक हुई सीएनजी गैस, मची अफरा तफरी

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग चौराहा के पास एक आटो से सीएनजी गैस लीक हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। एक युवक ने कपड़े की मदद से गैस को रोका। घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। व्यापारी नेता राजीव गर्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
ऑटो से लीक हुई सीएनजी गैस, मची अफरा तफरी

कोतवाली क्षेत्र में पक्का बाग चौराहा के पास एक आटो से सीेएनजी गैस लीक होने से अफरा तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे एक युवक ने किसी तरह प्रयास कर गैस को रोका। गैस के रुकने पर आसपास के लोगों में राहत की सास ली। बुधवार की शाम को एक आटो तहसील चौपला से गढ़ रोड की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पक्का बाग चौराहा के पास पहुंचा तो अचानक आटो से गैस लिक होने लगी। इससे आटो सवार और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। गैस निकलते देख वाहन चालकों ने अपने अपने वाहन कुछ दूरी पर रोक लिए। इसी बीच एक बाइक सवार युवक वहां पहुंची और आटो चालक की मदद करते हुए किसी तरह कपड़े की मदद से गैस को रोका। गैस रुकने के बाद लोगों ने राहत की सास ली। व्यापारी नेता राजीव गर्ग दत्तियाने वाले

का कहना है कि यह हादसा समय से टल गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उनका कहना है कि आटो की समय समय पर फिटनेस होनी चाहिए। अफसरों को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, अन्यथा हादसा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।