Police Encounter in Bahadurgarh Two Criminals Injured Third Arrested with Stolen Goods पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, तीसरा साथी भी पकड़ में आया, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Encounter in Bahadurgarh Two Criminals Injured Third Arrested with Stolen Goods

पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, तीसरा साथी भी पकड़ में आया

Hapur News - गढ़ और बहादुरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को घायल कर उनके तीसरे साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूट के तहत दो बाइक, दो तमंचे, चाकू, कारतूस और खोखे बरामद किए। गिरफ्तार बदमाशों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, तीसरा साथी भी पकड़ में आया

ढ़ और बहादुरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल होने के साथ ही उनका तीसरा साथी भी पकड़ में आ गया। जिनके कब्जे से लूटी हुईं दो बाइक, दो तमंचे, चाकू, कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं। गढ़ और बहादुरगढ़ पुलिस मंगलवार की रात को अपने अपने क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान करीमपुर वाले रोड पर तीन संदिग्ध युवक बाइकों पर जाते हुए दिखाई दिए, जिन्हें संदेह होने पर रुकना का इशारा किया गया। परंतु उक्त तीनों ही युवक बाइकों से कूदकर पास के जंगल में खड़ी फसल में छिपकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने लगे। जिसके जवाब में गढ़ और बहादुरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने फायरिंग कर दी, जिसमें टांग पर गोली लगने से दो शातिर बदमाश घायल हो गए और उनका तीसरा साथी भी रंगे हाथों मौके पर ही पकड़ में आ गया। गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिनके कब्जे से गढ़ और बहादुरगढ़ क्षेत्र में लूटी गईं दो बाइक, दो तमंचे, चाकू, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं। सीओ वरुण मिस्रा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से अर्जुन निवासी गांव सादुल्लापुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा हाल पता गांव इमलिया थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर और गौरव निवासी गांव नाईपुरा थाना गजरौला जनपद अमरोहा घायल हो गए। जिनका तीसरा साथी गढ़ के मोहल्ला राजीव नगर की गोशाली वाली गली में रहने वाला संजय है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी और लुटेरे हैं, जिनके खिलाफ जनपद हापुड़ और अमरोहा समेत विभिन्न जनपदों में लूट, गैंगस्टर के साथ ही कई संगीन अपराधों से जुड़े एक दर्जन से भी अधिक मामले पंजीकृत हैं। सीओ ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपराधिक कुंडली खंगालते हुए तीन बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।