बिजली कटौती से ग्रामीणों में रोष
Hapur News - कस्बे में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश है। आरोप है कि कर्मचारी सुविधा शुल्क मांगते हैं। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को फॉल्ट के कारण बिजली पांच घंटे तक बाधित रही,...

कस्बे की अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के खिलाफ काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि ऊर्जा निगम के कर्मचारी प्रतिदिन शाम से रात तक बिजली को बंद कर देते है। जिसके बदले सुविधा शुल्क मांगते है। वहीं अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं होता है। मंगलवार की रात को फॉल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति करीब पांच घंटे तक बाधित रही। ग्रामीण अंकुर, श्याम, मोहन, धीरेंद्र, सोमराज ने बताया कि निगम के कर्मचारी मनमाने तरीके से कार्य करते है। मंगलवार की शाम को करीब पांच बजे बिजली चली गई। जिसके दो घंटे बाद निगम के अधिकारी से शिकायत की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आरोप है कि कर्मचारियों से जानकारी की तो बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करने लगे।
उन्होंने बताया कि बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण कस्बा में देर रात तक अंधेरा छाया रहा। वहीं छोटे बच्चे और वृद्धों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि निगम के अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं।
वर्जन--------------
फॉल्ट होने के कारण बिजली चली गई थी। जिसको कर्मचारियों ने ठीक कर बिजली आपूर्ति को शुरू कर दिया। कोई भी कर्मचारी सुविधा शुल्क नहीं मांगता है। अगर ऐसा है तो इस बारे में जांच कराई जाएगी।
प्रदीप यादव, एसडीओ, धौलाना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।