कन्नौज में आठ हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने कानूनगो को दबोचा
Kannauj News - कन्नौज में तिर्वा तहसील परिसर में एंटी करप्शन टीम ने किसान से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कानूनगो विनोद पाल को रंगे हाथों पकड़ा। किसान ने एसडीएम के आदेश पर कच्ची पैमाइश के लिए रिश्वत की शिकायत की...
कन्नौज,संवाददाता। तिर्वा तहसील परिसर में किसान से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ लिया। कानूनगो किसान से एसडीएम के आदेश के बाद भी कच्ची पैमाइश के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। किसान तीन माह से कानूनगो के आगे पीछे चक्कर काट रहा था। कानूनगो को पकड़कर सदर कोतवाली लाया गया। वहां देर रात तक उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी। तिर्वा तहसील क्षेत्र के गांव सुरसी निवासी किसान नीरज कुमार पुत्र मुन्नू लाल के मुताबिक मकनपुर विशधन मार्ग पर इसका एक तीन डिसमिल का प्लाट है। जिस पर गांव के ही छोटेलाल लाल मोहम्मद पुत्रगण मोहम्मदी जबरन कब्जा किए हुए हैं। मामले को लेकर उसने अधिकारियों से शिकायत की और मुकदमा भी दायर किया । इसी के निकट उसकी दो बीघा जमीन है। इस जमीन पर भी इन लोगों की नियत खराब हो गई और इन्होंने कब्जा शुरू कर दिया। जिसको लेकर नीरज ने एसडीएम तिर्वा से शिकायत की और एसडीएम कोर्ट में मामला दायर कर दिया। मेड बंदी के इस मामले में एसडीएम ने कानूनगो विनोद पाल को जमीन की पैमाइश के लिए आदेशित किया था। बावजूद इसके कानूनगो ने पीड़ित किसान नीरज से पैमाइश के नाम पर दस हजार की रिश्वत मांग रहा था। काफी कहने के बाद मामला 8000 तक आ पहुंचा। अधिकारियों के चक्कर काट कर परेशान हो चुके किसान नीरज ने आरोपित कानूनगो विनोद पाल की शिकायत एंटी करप्शन टीम को दे दी। इसके बाद बुधवार को संयोजित ढंग से एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने नीरज को ₹8000 पाउडर लगाकर दिए। इन रुपयों को नीरज ने रिश्वत के रूप में कानूनगो विनोद पाल को दे दिए । तभी एंटी करप्शन टीम ने छापामारी करते हुए विनोद पाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। टीम ने उसे सदर कोतवाली पहुंचा दिया। जहां देर शाम तक पूछताछ जारी रही। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। पीड़ित किसान नीरज के मुताबिक रिश्वत लेने के षड्यंत्र में तिर्वा तहसील के कुछ अन्य कर्मचारी भी सम्मिलित होने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।