Investigation Continues Against PWD s XEN Krishna Veer Singh for Tender Irregularities पीडब्ल्यूडी में टेंडर घोटाले में खंगाली जा रहीं पत्रवालियां, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsInvestigation Continues Against PWD s XEN Krishna Veer Singh for Tender Irregularities

पीडब्ल्यूडी में टेंडर घोटाले में खंगाली जा रहीं पत्रवालियां

Rampur News - पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन कृष्णवीर सिंह पर चहेती फर्म को टेंडर देने का आरोप है। सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी दस्तावेजों की समीक्षा कर रही है। आरोप है कि एक्सईएन ने नियमों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 24 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
पीडब्ल्यूडी में टेंडर घोटाले में खंगाली जा रहीं पत्रवालियां

चहेती फर्म को टेंडर देने के आरोपों में घिरे पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन कृष्णवीर सिंह के खिलाफ जांच जारी है। सीडीओ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जांच कमेटी घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेज और पत्रावलियों की गहनता से जांच कर रही है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पर तैनात एक्सईएन कृष्णवीर सिंह पर चहेती फर्म मैसर्स एमए डेवलपर्स और इंजीनियर्स को नियमों के विपरीत जाकर शर्तें बदलकर टेंडर देने का आरोप लगा है। आरोप यह भी कि एक्सईएन ने संबंधित फर्म से गठजोड़ करते हुए लाभ पाने के लिए ऐसा किया है। पिछली तैनाती में भी अमरोहा और संभल रहते हुए इन्होंने इस फर्म के प्रोपराइटर मसूद खां के साथ गठजोड़ कर नियमों के विपरीत जाकर टेंडर कराए हैं। यह शिकायत मार्च में पीएम कार्यालय में की गई थी। इसके अलावा शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भी सरकार के गड्ढा मुक्ति अभियान को लेकर प्रांतीय खंड के कामों की शिकायत की थी। आरोप था कि सड़कों के गड्ढों को भरने में जमकर खेल किया गया है। मामला मीडिया में सामने आया तो सुर्खियां बन गया। जिसके बाद डीएम ने एक्सईएन के खिलाफ जांच कमेटी का गठन कर दिया। जिसमें सीडीओ को अध्यक्ष बनाकर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। 21 अप्रैल को एक्सईएन जांच कमेटी के सामने अपना जवाब लेकर पेश हुए थे। जांच कमेटी ने पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के नए व अनुरक्षण संबंधी सभी कामों की पत्रवालियां खंगालनी शुरू कर दी हैं। सीडीओ ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्रांतीय खंड के द्वारा जो भी काम कराए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है। जांच में अभी कुछ समय और लग सकता है। जांच के दौरान जो-जो तथ्य सामने आएंगे, उनको जांच आख्या में डीएम के पास पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।