फुटपाथ पर अतिक्रमण, राहगीर परेशान, अनदेखी बनी मुसीबत
Kannauj News - कन्नौज में जीटी रोड से तिर्वा क्रॉसिंग तक के फुटपाथ अवैध दुकानदारों के कब्जे में हैं, जिससे नागरिकों को पैदल चलने में कठिनाई हो रही है। नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।...

कन्नौज। शहर के जीटी रोड स्थित बस स्टॉप से लेकर तिर्वा क्रॉसिंग तक जाने वाली सड़क के फुटपाथ पूरी तरह से रेहड़ी-पटरी वालों के अवैध कब्जे में हैं। इस अतिक्रमण ने पैदल चलने वाले नागरिकों का रास्ता रोक दिया है । जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या पर आंखें मूंदे बैठा है। सड़क के दोनों ओर के फुटपाथ जो विशेष रूप से पैदल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। अब अवैध दुकानों और ठेलों से अटे पड़े हैं। खाने-पीने की स्टॉल फल-सब्जी विक्रेता और अन्य छोटे दुकानदार न केवल अपनी दुकानें जमाए हुए हैं बल्कि सामान भी इस कदर फैला रखा है कि पैदल चलने की जगह ही नहीं बची है। इसके चलते स्कूली बच्चों बुजुर्गों महिलाओं और अन्य राहगीरों को मजबूरन तेज रफ्तार ट्रैफिक के बीच मुख्य सड़क पर जान जोखिम में डालकर चलना पड़ता है। यह मार्ग शहर का मुख्य आवागमन मार्ग है और यहाँ हमेशा भीड़भाड़ रहती है। फुटपाथ पर कब्जे के कारण सड़क पर चलने वालों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे यातायात जाम होता है और दुर्घटनाओं का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका की उदासीनता और कार्रवाई न करने की प्रवृत्ति के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। उनका कहना है कि कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें नगर पालिका में की गईं लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कभी-कभार दिखावे की कार्रवाई होती भी है तो कुछ ही घंटों में स्थिति जस की तस हो जाती है। लोगों का कहना है कि फुटपाथों को जल्द से जल्द स्थायी रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित चलने का अधिकार मिल सके और शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।