Inspection of Agricultural Science Center by Director R B Singh Enhancing Farming Techniques हाईटेक नर्सरी का हो शीघ्र संचालन:आरबी सिंह, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsInspection of Agricultural Science Center by Director R B Singh Enhancing Farming Techniques

हाईटेक नर्सरी का हो शीघ्र संचालन:आरबी सिंह

Ambedkar-nagar News - आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक आरबी सिंह ने कृषि विज्ञान केन्द्र पांती का निरीक्षण किया। उन्होंने मधुमक्खी पालन, बत्तख पालन, कुक्कुट और मत्स्य पालन सहित अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 24 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेक नर्सरी का हो शीघ्र संचालन:आरबी सिंह

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के निदेशक प्रसार प्रोफेसर आरबी सिंह ने कृषि विज्ञान केन्द्र पांती का निरीक्षण किया। केन्द्र द्वारा स्थापित इकाइयों का बारीकी से निरीक्षण कर केन्द्र के अध्यक्ष डा. रामजीत को आवश्यक निर्देश दिए। कृषि विज्ञान केन्द्र पांती में मौजूदा समय में मधुमक्खी पालन, बत्तख पालन कुक्कुट एवं मत्स्य पालन के अलावां वर्मिकम्पोस्ट, क्रॉप कैफेरिया तथा पोषण वाटिका संचालन किया जा रहा है। प्रोफेसर आरबी सिंह ने केन्द्र पर स्थापित हाईटेक नर्सरी के संचालन के लिए उद्यान विभाग के समन्यव स्थापित कर शीघ्र संचालित करने के साथ प्रशासनिक भवन के सामने लॉन विकसित करने के निर्देश दिए। आगामी कार्य योजनाओं के बारे में वैज्ञानिकों को जानकारी देते हुए किसानों को उन्नतिशील खेते करने के लिए हमेशा तत्पर रहने का निर्देश कृषि वैज्ञानिकों को दिए। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रामजीत, उद्यान वैज्ञानिक डॉ शशांक शेखर, शस्य वैज्ञानिक डॉ रामगोपाल, कृषि प्रसार विज्ञानी डॉ रेखा, फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ शिवम कुमार एवं पशुपालन वैज्ञानिक डॉ प्रशांत कुमार ने निदेशक प्रसार का बुकें देकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।