मधुबनी में एयरपोर्ट के शिलान्यास से होगा लाभ
मधुबनी में एयरपोर्ट के शिलान्यास से बड़ी आबादी को फायदा होगा। लोगों को कोलकाता, दिल्ली, मुंबई आदि जगहों के लिए उड़ान सेवा का इंतजार है। एयर एम्बुलेंस सेवा भी शुरू होगी, जिससे मरीजों को लाभ होगा।...

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। मधुबनी में एयरपोर्ट के शिलान्यास से एक बड़ी आबादी को फायदा होगा। सीमावर्ती मधुबनी एयरपोर्ट से छोटे विमानों के उड़ान भरने से लोगों को समय की बचत होगी। लोगों को यहां से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, आदि जगहों के लिए जल्द उड़ान सेवा चालू होने का इंतजार है। एयरपोर्ट चालू होने पर एयर एम्बुलेंस सेवा का भी मरीजों को फायदा मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी हवाई अड्डा का आधारशिला रखेंगे। व्यापारी कैलाश कुमार, मनोज पूर्वे, राजू कुमार ने बताया कि इससे शहर के व्यापारियों के साथ डाक्टर, इंजीनियर, छात्र छात्रा, महिलाओं को भी फायदा होगा। कभी कभी लोगों को जरूरी में जाना रहता है। वैसी स्थिति में मधुबनी एयरपोर्ट बहुत काम का साबित होगा। वर्षो से लोग यहां से विमानों के उड़ान भरने की उम्मीद लगाये बैठे थे जो अब जल्द पूरा होने वाला है। मधुबनी हवाई अड्डा का रनवे भी बड़ा है। यहां एक साथ कई छोटे प्लेन लैंड करने के साथ उड़ान भी भर सकती है। बसुआड़ा और निधि चौक की तरफ से कनेक्टिविटि है। ऐसे में लोगों को यहां से हवाई सफर और आसान हो जाएगा। पीएम के द्वारा 24 अप्रैल को मधुबनी हवाई अड्डा का आधारशिला रखें जाने के साथ ही यहां पर काम शुरू हो जाएगा। संभावना है कि इसी साल यहां से विमान उड़ान भरने लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।