पीएम की जनसभा के लिए रवाना
पीएम की जनसभा के लिए रवाना

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। पीएम नरेंद्र मोदी के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में पंचायती प्रतिनिधियों,कार्यपालक सहायक, जीविका दीदी, पंचायत सचिव आदि को प्रखंड कार्यालय से रवाना किया गया । इनके अलावा ग्राम कचहरियों के सचिव, वार्ड मेंबर आदि थे । प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप के द्वारा इन प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर बुधवार को परिसर से रवाना किया गया । इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। इन प्रतिनिधियों और कर्मियों को रिजर्व बस से परिसर से रवाना किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में संबोधन को सुनने जा रहे हैं । प्रधान सहायक प्रभारी विश्वजीत कुमार, रीकेश कुमार समेत अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।