Celebrating 167th Victory of Babu Veer Kunwar Singh BJP Pays Tribute in Sitamarhi वीर कुंवर सिंह का जीवन राष्ट्रप्रेम का प्रतीक, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCelebrating 167th Victory of Babu Veer Kunwar Singh BJP Pays Tribute in Sitamarhi

वीर कुंवर सिंह का जीवन राष्ट्रप्रेम का प्रतीक

सीतामढ़ी में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की 167वीं विजयोत्सव के अवसर पर भाजपा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने उनके साहस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 24 April 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
वीर कुंवर सिंह का जीवन राष्ट्रप्रेम का प्रतीक

सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और बिहार के गौरव बाबू वीर कुंवर सिंह की 167वीं विजयोत्सव के अवसर पर जिला भाजपा ने बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बाबू कुंवर सिंह ने जिस अदम्य साहस, रणनीति और नेतृत्व से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणा है। उनका जीवन बलिदान और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है, जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. उमेश चंद्र झा, प्रो. अमर सिंह, महामंत्री चुनचुन सिंह, दिनकर पंडित, महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारती देवी, प्रिंस तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।