Thief Disguised as Train Pilot Arrested in Mithila Express Theft लोको पायलट के वेश में शातिर चोर रंगेहाथ गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThief Disguised as Train Pilot Arrested in Mithila Express Theft

लोको पायलट के वेश में शातिर चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में मिथिला एक्सप्रेस में लोको पायलट के वेश में एक शातिर चोर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी श्रवण पासवान ने चोरी करने की योजना बनाई थी और उसके पास से चोरी की ट्रेनों की सूची मिली। उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
लोको पायलट के वेश में शातिर चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मिथिला एक्सप्रेस में लोको पायलट के वेश में शातिर चोर रंगेहाथ रेल पुलिस के एस्कॉर्ट दस्ते के हत्थे चढ़ गया। वह पूरी प्लानिंग करने के बाद अलग-अलग ट्रेनों में वारदात को अंजाम देता था। तलाशी के दौरान आरोपी चोर श्रवण पासवान (पूसा, समस्तीपुर) के पास से मिले साजिश से जुड़े कागज को देखकर अधिकारी से जवान तक दंग रह गए। किसी दिन किस ट्रेन में चोरी करनी है, इसे उसने कागज पर सूचीबद्ध कर रखा था। तफ्तीश में पता चला कि वह पहले भी चोरी के केस में इलाहाबाद में जेल जा चुका है। दरअसल समस्तीपुर से ढोली के बीच मिथिला एक्सप्रेस के ए 2 बोगी में सवार यात्री प्रिंस कुमार (पकड़ीदयाल, पूर्वी चंपारण) का बैग चोरी कर वह भाग रहा था। इसी दौरान एस्कॉर्ट दस्ते ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर रेल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करके आरोपी चोर को जेल भेज दिया गया। बहरहाल, रेल पुलिस की टीम उसके अतीत की कुंडली खंगालने के साथ ही नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।