101 दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि, फिर शुरू हुई भागवत कथा
Lucknow News - भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह के तहत, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धालुओं ने 101 दीप जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कथा वाचक डॉ...

भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव समारोह के तहत बुधवार को श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ पहलगाम में हुए क्रुर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। आतंकी हमले से दुखी और आहत श्रद्धालुओं ने कथा वाचक डॉ योगेश व्यास जी महाराज के नेतृत्व में ठाकुरगंज स्थित श्री परशुराम जी मंदिर (प्राचीन ठाकुरद्वारा) परिसर में 101 दीपक को जलाकार आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान वहां उपस्थित तमाम लोगों की आंखे झलक उठी। कथा व्यास ने कथा प्रारंभ करते ही सरकार से आतंकवादियों का समूल नाश किए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।