वकीलों ने पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी
Lucknow News - लखनऊ बार एसोसिएशन ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। बैठक में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। 24 अप्रैल को राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। शोकसभा में मृतकों...

लखनऊ बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित शोकसभा में पहलगाम की आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। बार अध्यक्ष नरेश प्रसाद तिवारी तथा संयुक्त मंत्री प्रशासन नरेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। तय किया गया कि जिला प्रशासन के जरिए 24 अप्रैल को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। सभी दोपहर 12 बजे बार कार्यालय पर अधिवक्ता एकत्रित होंगे और यहीं से कलेक्ट्रेट में प्रशासन को ज्ञापन देने जाएंगे। प्रस्ताव पारित किया गया कि गुरुवार को किसी अधिवक्ता के अनुपस्थित रहने पर एक पक्षीय आदेश न पारित किया जाए। वहीं सेंट्रल बार की एल्डर कमेटी के द्वारा बुलाई गई आमसभा में श्रद्धांजलि दी गई। चेयरमैन पीएन पीएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में दो मिनट का मौन रखा गया तथा मृतकों के परिजनों में से एक को नौकरी और एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।