Severe Heat Causes Water Crisis in Simdega District सिमडेगा शहर में है एक प्‍याऊ रहने से पानी को लेकर परेशान रहते हैं लोग, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSevere Heat Causes Water Crisis in Simdega District

सिमडेगा शहर में है एक प्‍याऊ रहने से पानी को लेकर परेशान रहते हैं लोग

सिमडेगा जिले में भीषण गर्मी के कारण लोगों को पेयजल के लिए परेशानी हो रही है। नदियों और चापाकलों का जलस्तर घट गया है, जिससे कई गांवों में पानी की किल्लत है। शहर में केवल बस स्टैंड पर पियाऊ की व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 24 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
सिमडेगा शहर में है एक प्‍याऊ रहने से पानी को लेकर परेशान रहते हैं लोग

सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगो को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। गर्मी के कारण नदियों एवं चापाकलो का जलस्तर नीचे चला गया है। जिससे कई गांव मुहल्ले में तो पानी की किल्लत हो गई है। शहर में पुर्व के वर्षो की तरह तो पानी के लिए हाहाकार नहीं हुआ, लेकिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इस वर्ष नप के द्वारा शहर के वार्डो में जल मीनार बनाने और चापाकलो की मरम्मत कराने के कारण अब तक टैंकर से पानी आपूर्ति करने की नौबत नहीं आई। हालांकि नगर परिषद द्वारा बस स्‍टैंड को छोड़ अन्‍य कोई भी सार्वजनिक स्‍थानों में प्‍याऊ की व्‍यवस्‍था नहीं कराई गई है। टैक्‍सी स्‍टैंड, प्रिंस चौक, बाजार टांड़, टैक्‍सी स्‍टैंड, कचहरी सहित अन्‍य कई सार्वजनिक स्‍थानों पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं है। इन स्‍थानों के आसपास रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं। सम्पन्न लोग बाजार से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा लेते हैं, लेकिन गरीब, मजदूर, महिलाएं, बुजुर्ग पानी के लिए भटकते रहते हैं। लोगों ने मुख्य पार्षद से सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाने की मांग की है। बताया गया कि शहर के सिर्फ बस स्‍टैंड में एकमात्र प्‍याऊ की व्‍यवस्‍था है। इसके अलावे अन्‍य किसी भी स्‍थानों में सरकारी अथवा नीजि प्‍याऊ की व्‍यवस्‍था नहीं हो पाई है। हालांकि कुछ समाजसेवियों द्वारा शहर के कई स्‍थानों में मिट्टी के घड़े रखकर अस्‍थाई प्‍याऊ की व्‍यवस्‍था की जा रही है। इससे शहर पहुंचने वाले लोगों को पेयजल समस्‍या से थोड़ी राहत मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।