Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPolice Intensifies Action Against Most Wanted PLFI Militant Amrit Horo in Gumla
पुलिस ने मोस्ट वांटेड पीएलएफआई उग्रवादी अमृत के घर चिपकाया इश्तेहार
फोटो नं. 19 उग्रवादी अमृत होरो के घर पर इश्तेहार साटते पुलिस कर्मी। फोटो नं. 19 उग्रवादी अमृत होरो के घर पर इश्तेहार साटते पुलिस कर्मी।फोटो नं. 19 उग्
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 24 April 2025 12:44 AM

गुमला,प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र के एक दशक से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड पीएलएफआई उग्रवादी अमृत होरो उर्फ मेचो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को कामडारा पुलिस की टीम ने लापुंग थाना अंतर्गत जरिया जामाकेल गांव स्थित उसके घर जाकर इश्तेहार चस्पा किया।पुलिस के अनुसार अमृत होरो, पिता सुशील होरो मूल रूप से जरिया जामाकेल थाना लापुंग जिला रांची का निवासी है। वह वर्ष 2014 से कामडारा थाना कांड संख्या 45/2014 में नामजद आरोपी है और तभी से फरार चल रहा है। अमृत पीएलएफआई का सक्रिय उग्रवादी है और कई मामलों में वांच्छित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।