पंचायत समिति की बैठक में पेयजल किल्लत का मुद्दा छाया
विष्णुगढ़ में पंचायत समिति की बैठक में जल संकट पर चर्चा हुई। प्रमुख जैबुन निशा की अध्यक्षता में मांडू विधायक निर्मल महतो ने जलापूर्ति योजना को पुनः चालू करने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने गर्मी के कारण...

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख जैबुन निशा ने की तथा संचालन बीडीओ अखिलेश कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो शामिल हुए। सदन में पंचायत समिति सदस्यों ने भीषण गरमी के कारण गांवों में हो रही पेयजल की हो रही परेशानी को प्रमुखता से रखा। उपप्रमुख सरयू साव ने कहा कि गोविन्दपुर तथा विष्णुगढ़ में लाखों रूपये की लागत से ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारा गया। योजना के तहत कुछ दिनों तक जलापूर्ति के पश्चात बीते चार-पांच सालों से जलापूर्ति ठप है। ग्रामीण भीषण गरमी में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। वहीं, खरकी, बकसपुरा तथा मड़मो पंसस ने खरकट्टो, चटकरी, रखवा में पानी की घोर परेशानी को रखा। जल-नल योजना में हुए भ्रष्टाचार पर आवाज बुलंद किया। कहा कि इसे मात्र शोभा की वस्तु बनाकर छोड़ दिया गया है।
सांसद प्रतिनिधि दीपू भाई ने विष्णुगढ़ ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को चालू कराने की बात कही। विधायक ने सभी चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। सदन से उन्होंने पीएचइडी विभाग के अभियंता को दूरभाष से निर्देश देते हुए शीघ्र समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा में विधायक ने नरकी डीलर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा में विधायक ने अंचल कार्यालय से भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। कहा कि प्रखंड में ट्रांसफार्मर का स्टोर बनाया जाएगा। जिसमें निजी मद से जनता सेवा में कई ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएं जाएंगे। विधायक ने सिविल सर्जन से बात कर एक्स-रे मशीन का ऑपरेटर उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में 15वें वित्त, सामाजिक सुरक्षा, आंगनबाड़ी, राजस्व समेत अन्य विभागों की समीक्षा हुई। मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, नागेश्वर महतो, दीपू भाई समेत कई विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।