आग लगने से 20 बीघा गेहूं की फसल राख
Bijnor News - गांव महमदाबाद में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लगने से छह किसानों की लगभग 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र के किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और...
गांव महमदाबाद में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी आग से आधा दर्जन किसानों की लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र के गांव मुनव्वरपुर उर्फ महमदाबाद निवासी किसान रमजान अली, बलकरन सिंह, लियाकत, जाकिर, राजवीर सिंह, बाला देवी की कृषि भूमि मौजा मुनव्वरपुर में है किसानों ने भूमि में गेहूं की फसल बोई हुई है गेंहू की कुछ फसल खड़ी व कुछ कटी हुई पड़ी थी बुधवार की दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई खेत से धुआं उठता देख अन्य खेतों पर कृषि कार्य कर रहे किसान मौके की ओर दौड़े और आग को बुझाने का प्रयास किया और बमुश्किल आग पर काबू पाया। पीड़ितों के अनुसार लगभग 20 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और जांच की। वही पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।