MLA Bhushan Bada Addresses Traders Concerns Over Demolition Drive in Kersai विधायक ने व्‍यापारियों की समस्याओं का कराया निदान, नहीं चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMLA Bhushan Bada Addresses Traders Concerns Over Demolition Drive in Kersai

विधायक ने व्‍यापारियों की समस्याओं का कराया निदान, नहीं चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

विधायक भूषण बाड़ा केरसई पहुंचे और व्यापारियों की समस्याएं सुनी। व्यापारियों ने अंचल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश की शिकायत की। उन्होंने बताया कि प्रशासन बेवजह परेशान कर रहा है। विधायक ने सीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 24 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने व्‍यापारियों की समस्याओं का कराया निदान, नहीं चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

केरसई, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा व्‍यापारियों की समस्‍या सुनने केरसई पहुंचे। जहाँ प्रखंड मुख्यालय के व्‍यापारियों ने अंचल प्रशासन द्वारा मुख्यालय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिए जानी की शिकायत की। ब्यापारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर सड़क किनारे बने कई दुकानों को तोड़ने का निर्देश जारी किया है। जबकि केरसई प्रखंड शहर की तरह भीड़ भाड़ वाला इलाका नहीं है। प्रशासन द्वारा बेवजह ब्यापारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। इस पर विधायक ने तत्काल सीओ को बुलाया। साथ ही तत्काल अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीओ ने भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर सहमति जताई। इसपर ब्यापारियों ने विधायक भूषण बाड़ा एवं अंचल प्रशासन के प्रति आभार जताया। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य प्रेमा बाड़ा, प्रखण्ड अध्यक्ष जेफरेंन केरकेट्टा, मनोज कुमार, मुंस खेस्स, सुरेंद्र कुमार, मनोहर कुमार, नोवेल मिंज, बालासियुस खेस्स असरानी एक्का, शम्भू प्रसाद, अरविंद कुमार यादव, शंकर प्रसाद, पिंटू प्रसाद, जगदीश प्रसाद, सुरज कुमार, अजय कुमार झा, महेश प्रसाद, शहजाद अंसारी, प्रदीप प्रसाद आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।