अज्ञात अपराधियों ने फुट वियर दुकान में लगाई आग, लाखो की क्षति
लसिया गांव में एमआर फुटवियर दुकान में सोमवार रात अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगा दी गई। दुकान के प्रोपराईटर मो मंसूर अहमद के अनुसार, आग से लगभग 5 से 6 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। पुलिस सीसीटीवी...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लसिया गांव स्थित एमआर फुटवियर नामक दुकान में सोमवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने आग लगी दी। जिसके कारण दुकान में रखे लगभग 5 से 6 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस संबंध में दुकान के प्रोपराईटर मो मंसूर अहमद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की संध्या अपनी दुकान को बंद कर वे घर चले गए। मध्य रात्रि अज्ञात अपराधियों ने उनके दुकान में आग लगा दी। रात में ही दुकान के अगल बगल रहने वाले ग्रामीण ने उन्हें सूचना दी। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। तब तक दुकान में रखे सरे समान जलकर राख हो गए। दुकानदार मंसूर ने बताया कि दुकान में लगभग 5 से 6 लाख रुपए के जूते चप्पल थे जो सभी जलकर नष्ट हो चुके हैं। बुधवार की सुबह दुकान संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इधर पुलिस अगल बगल में लगे सीसीटीवी के माध्यम से घटना का पटाक्षेप करने में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।