District Council Allocates Meghatari Bus Stand for 11 Months Revenue Boost Expected दो करोड़ दो लाख में हुई मेघातरी बस स्टैंड की 11 माह की बंदोबस्ती, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDistrict Council Allocates Meghatari Bus Stand for 11 Months Revenue Boost Expected

दो करोड़ दो लाख में हुई मेघातरी बस स्टैंड की 11 माह की बंदोबस्ती

जिला परिषद के अधीन मेघातरी बस स्टैंड की बंदोबस्ती बुधवार को हुई। राजकुमार यादव ने सबसे अधिक बोली लगाकर 11 महीने के लिए स्टैंड की बंदोबस्ती हासिल की। बोली 91 लाख से शुरू होकर 2 करोड़ 2 लाख तक पहुंची।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 23 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
दो करोड़ दो लाख में हुई मेघातरी बस स्टैंड की 11 माह की बंदोबस्ती

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद के अधीन संचालित मेघातरी बस स्टैंड की बंदोबस्ती बुधवार को डीआरडीए सभागार में हुई। बंदोबस्ती में जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव,डीडीसी ऋतुराज,डीटीओ विजय कुमार सोनी आदि मौजूद थे। यह 11 माह के लिए इस बंदोबस्ती में डाक में चार लोग शामिल हुए। इसमें जयनगर क्षेत्र के मुखिया राजकुमार यादव, पंकज राजवंशी,अशोक यादव और बबलु कुमार शामिल हुए। करीब 91 लाख रू से शुरू हुई बोली चालीस राउंड चली जो दो करोड़ दो लाख तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले मुखिया राजकुमार यादव के नाम यह स्टैंड की बंदोबस्ती 11 माह के लिए हो गई है। डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि मेघातरी में नियम संगत स्टैंड में वाहनों से वसूली किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद का राजस्व बढ़ाने को लेकर सतगावां प्रखंड के बैधडीह मौजा में भी इसी वित्तीय वर्ष नए स्तर से बस स्टैंड की बंदोबस्ती की जाएगी। बता दें कि जिले में इस स्टैंड की बंदोबस्ती में सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है। पिछले वर्ष नौ माह के लिए यह बंदोबस्ती 74 लाख 76 हजार रू में हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।