Condolences and Silence Observed for Victims of Terror Attack in Pahalgam इटावा में आतंकी हमले की निंदा, शोकसभा में रखा मौन, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCondolences and Silence Observed for Victims of Terror Attack in Pahalgam

इटावा में आतंकी हमले की निंदा, शोकसभा में रखा मौन

Etawah-auraiya News - पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की गई और मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता सरिता भदौरिया ने शोकसभा की अध्यक्षता की और कहा कि हिन्दू समुदाय इस घटना से आहत है। उन्होंने सरकार पर भरोसा जताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 23 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में आतंकी हमले की निंदा, शोकसभा में रखा मौन

पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा करते हुए इस घटना में मृत लोगों को श्रद्धाजंलि दी गई और शोकसभा करके दो मिनट का मौन रखा गया। यहां सनातन धर्म इंटर कालेज में भारतीय जनता पार्टी की नेता सदर विधायक सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में शोकसभा की गई। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि हिन्दू इस घटना से आहत है। आतंकवादियों ने कार्यरतापूर्ण कार्य किया गया है। मृतकों को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हिंदू भाइयों से अपील की है कि इस दुख में धैर्य बनाए रखें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार और देश के प्रधानमंत्री अपने स्तर से जवाब देने का काम करेंगे। ऐसा विश्वास है, इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। शोकसभा में पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य संजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता समीर दोहरे, संजीव भदोरिया, मंडल अध्यक्ष विवेक गुप्ता, ओम रतन कश्यप, विनीत कुमार पांडे अखिलेश कौशिक, नरेंद्र उपाध्याय, विकास भदोरिया मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।