पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
Bijnor News - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मरे लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर के लोग गांधी तिराहे पर एकत्रित हुए। उन्होंने मोमबत्तियाँ जलाकर और मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। सेवानिवृत अध्यापक अशोक अग्रवाल ने इस...
पहलगाम की आतंकवादी हमले में मरे लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए देर शाम नगर के लोग स्थानीय गांधी तिराहे पर एकत्रित हुए। मोमबत्ती जलाकर व मरे लोगो की आत्मा की शांति के लिये मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लोगों में गुस्सा व नाराजगी साफ नजर आई। इस मौके पर आयोजित सभा को सेवानिवृत अध्यापक अशोक अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वे इस घटना से बेहद दुखी हैं। यह घटना बहुत दुःखद व अक्षम्य है। इस कायराना हरकत की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। पटरी पर लौट रहे कश्मीर को पटरी से उतारने की यह नाकामयाब कोशिश है।उन्होंने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस कायराना हमले का माकूल जबाब दे और इस घटना में शामिल किसी को नहीं छोड़े। इस अवसर पर अनूप वाल्मीकि, प्रमोद चौहान, सौरभ मित्तल, लवी मित्तल, अंजली मित्तल, आशा माहेश्वरी, रीतू गर्ग,कुसुम अग्रवाल, श्वेता गोयल, सचिन रुहेला, प्रदीप गर्ग,अजीत अग्रवाल, शिवशंकर सक्सेना, कृष्ण बलदेव सिंह,शलभ गोयल, नीरज विश्नोई, सचिन शर्मा, मोहित गोयल,अर्णव चौधरी,प्रहलाद कुशवाहा, सोहन सैनी, डॉ भूपेश चौहान, राजेश ठकुराल, राजमणि कुदेसिया,विजय अग्रवाल, अमरजीत सिंह, हर्ष गोयल, हितेश चौहान सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।