Post-Mortem Confirms Asphyxiation Death Wife and Accomplices Accused of Murder पति की मौत मामले में पत्नी समेत अन्य पर केस, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPost-Mortem Confirms Asphyxiation Death Wife and Accomplices Accused of Murder

पति की मौत मामले में पत्नी समेत अन्य पर केस

Gonda News - फॉलोअप -पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने मौत की पुष्टि हुई -पत्नी पर साथियों

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 23 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
पति की मौत मामले में पत्नी समेत अन्य पर केस

फॉलोअप -पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने मौत की पुष्टि हुई

-पत्नी पर साथियों संग हत्या कर शव लटकाने का आरोप

गोण्डा, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में चैंबर्स स्कूल में फंदे पर युवक का शव लटकता मिलने के मामले में नया मोड़ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। बाराबंकी से यहां आए युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी और कई अन्य लोगों पर हत्य कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया था। अब पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की पड़ताल में जुटी है।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की बात सामने आई है। मौके पर मिले तथ्यों के आधार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट विरोधाभासी प्रतीत हो रही है। इसलिए इस मामले में स्टेट मेडिको लीगल सेल से राय ली जाएगी। साथ की टीम को बुलाकर सीन रिक्रएशन किया जाएगा।

यह है मामला: नगर कोतवाली क्षेत्र के चैंबर्स स्कूल कैंपस में परिवार संग रह रहे युवक का शव बीते सोमवार को फंदे से लटका मिला था। मंगलवार को युवक के परिजनो ने एसपी को शिकायती पत्र देकर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक के भाई राम स्वरूप ने बताया उसका भाई रंजीत कुमार वाल्मीकि 12 सालों से अपने परिवार संग एक स्कूल में रहता था। उसकी पत्नी स्कूल में सफाई कर्मी है। आरोप है कि रंजीत और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। 21 अप्रैल को परिवार को फोन पर जानकारी दी गई कि उसके भाई ने फांसी लगा ली। पति के परिवार का आरोप है कि पत्नी और उसके परिवार ने मिलकर रंजीत को हत्या कर दी और शव फंदे से लटका दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।