Former Soldiers Condemn Terror Attack in Pahalgam and Pledge Support to Government पहलगाम में आतंकी हमले की पूर्व सैनिक सेवा परिषद और एयर फोर्स एसोसिएशन ने की निंदा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFormer Soldiers Condemn Terror Attack in Pahalgam and Pledge Support to Government

पहलगाम में आतंकी हमले की पूर्व सैनिक सेवा परिषद और एयर फोर्स एसोसिएशन ने की निंदा

मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद और एयर फोर्स एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। पूर्व सैनिकों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार का साथ देने का संकल्प लिया और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकी हमले की पूर्व सैनिक सेवा परिषद और एयर फोर्स एसोसिएशन ने की निंदा

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक सेवा परिषद और एयर फोर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। पूर्व सैनिकों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में भारत सरकार का साथ देने का संकल्प दोहराया और सरकार को भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर आज भी मोर्चे पर जाने को लालायित हैं। संगठन के संरक्षक बसंत कुमार ने बताया कि देशद्रोही ताकतों का निशाना आपसी सौहार्द को बिगाड़कर देश में अराजकता फैलाना है। हमें इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। आतंकी हमले की निंदा करने वालों में पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही, एयर फोर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव राकेश रंजन, संयोजक मनोज कुमार सिंह, नंद किशोर ठाकुर, आनंद कुमार, महासचिव बीरेंद्र कुमार, कैप्टन आरडी राय आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।