पीवीसीएस के जिला हब के लिए जल्द खोजें भूमि : डॉ. प्रेम कुमार
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जिला अतिथि गृह में बैठक की, जिसमें सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने डीसीओ को निर्देश दिए कि सब्जी मार्ट के लिए भूमि...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जिला अतिथि गृह में बुधवार को विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सहयोग समितियों के संयुक्त निबंधक राम नरेश पांडेय को कई निर्देश दिए।
उन्होंने प्रभारी डीसीओ को डीएम से समन्वय बनाते हुए पीवीसीएस द्वारा सब्जी मार्ट को लेकर बनाए जानेवाले जिला हब के लिए जल्द भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। कहा कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे तेज गति से पूरा करते हुए योजना से किसानों को लाभ देना है। वेज फेड के लिए हरेक जिला में मदर पीबीसीएस-जिला हब के लिए 2 एकड़ जमीन की जरूरत है। इसलिए डीएम से समन्वय बनाते हुए जल्द जमीन का चयन किया जाना चाहिए, ताकि वहां आधारभूत संरचना का निर्माण समय के भीतर कराया जा सके।
मंत्री ने पांडेय को प्रमंडल के सभी छह जिलों के डीसीओ से मिलकर तीनों सीजन में उगाई जाने वाली सब्जियों की सूची बना उनका डाटा तैयार करने को कहा। इसी डाटा के आधार पर सब्जी का प्रसंस्करण एवं विपणन कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी कार्यक्रम में तिरहुत सब्जी संघ से जुड़े मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी जिले से 1000 सब्जी उत्पादक किसानों ने भाग लेने की इच्छा जताई है।
बैठक में डीसीसीबी की एमडी श्रुति चंद बोस, तिरहुत सब्जी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला और प्रवीण कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।