डीएवी स्कूल में विलियम शेक्सपियर की जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस मना
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में विलियम शेक्सपियर के जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि जय श्री मिश्रा ने शेक्सपियर के जीवन को प्रेरणा स्रोत बताया। प्राचार्य...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में बुधवार को विलियम शेक्सपियर की जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स की विद्यार्थी जय श्री मिश्रा ,विशिष्ट अतिथि झुमरी तिलैया शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी अरुण मिश्रा उपस्थित थे । प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है हमारे बीच इसी स्कूल के विद्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हैं। बच्चे अवश्य इनके विचारों से अभिप्रेरित होंगे। मुख्य अतिथि जय श्री मिश्रा ने कहा कि विलियम शेक्सपियर का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। प्राचार्य ने बच्चों को बताया कि विलियम शेक्सपियर विशिष्ट प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे । उनमें उच्च कोटि की सृजनात्मक प्रतिभा, कला के नियमों का सहज ज्ञान था। छात्रों ने भी उनके जीवन से संबंधित वक्तव्य दिया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक शिक्षक कुमार सतीश सिंह ने किया। इसे सफल बनाने में शिक्षक कुमार सतीश सिंह, प्रमोद बल्लारी खड़ंगा,ज्योती सिंह का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।