बच्चों को सीखाया गया तनाव मुक्त जीवन जीने की शैली
बाघमारा के आदर्श शिशु प्लस टू हाई स्कूल में खुशी मिशन अभियान के तहत छात्रों को तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई गई। प्राचार्य प्रो. दशरथ प्रसाद राणा ने पदाधिकारियों का स्वागत किया। मुकेश चौहान ने...

जयनगर निज प्रतिनिधि। बाघमारा स्थित आदर्श शिशु प्लस टू हाई स्कूल में बुधवार को खुशी मिशन अभियान के तहत खुशी वर्ग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखायी गई। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य प्रो. दशरथ प्रसाद राणा के द्वारा मिशन से आए पदाधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर खुशी अभियान के मुकेश चौहान के द्वारा विद्यार्थियों को जीवन जीने की शैली सिखायी गई और ऐसे जीवन जीने की शैली जिसमें तनाव डिप्रेशन वअन्य कोई कुप्रभाव दिमाग में ना हो, के बारे में बताया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आए दिन विद्यार्थी अपने जीवन को समाप्त कर देते हैं या तो वह गलत संगत के शिकार हो जाते हैं। तनाव मुक्त जीवन न जी कर तनाव के साथ जीवन जीते हैं और अपने जीवन को विध्वंस कर देते हैं, यह सबसे बड़ा पाप है। मौके पर प्राइवेट चिल्ड्रन एसोसिएशन वेलफेयर के जिला अध्यक्ष डॉ. बीएनपी वर्णवाल ने भी विद्यार्थियों को तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण बातों को बताया । मौके पर उप प्राचार्य लक्ष्मण चंद्र यादव, वरीय शिक्षक महेश्वर पांडेय,प्रभु यादव, श्याम सुंदर यादव, पिंटू कुमार पांडेय सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।