Rising Buffalo Thefts Create Fear in Village Police Struggle to Contain Crime आजमनगर में जमीन पर किया जा रहा कब्जा, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRising Buffalo Thefts Create Fear in Village Police Struggle to Contain Crime

आजमनगर में जमीन पर किया जा रहा कब्जा

Etah News - गांव नगला परसी में चोरों ने तीन भैंस चोरी कर ली, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले दो महीनों में महिलाओं से भी भैंस चोरी की गई थी। पुलिस की जांच शुरू हो गई है, लेकिन ग्रामीण असुरक्षित महसूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 23 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
आजमनगर में जमीन पर किया जा रहा कब्जा

गांव नगला परसी में मंगलवार की देर रात चोरों ने तीन भैंस चोरी कर ली। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दो माह पहले नौजरपुर गांव में भी तमंचे के बल पर महिलाओं से भैंस चोरी की गई थी। गांव नगला परसी निवासी राकेश कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को बहन की शादी के बाद वह अपने पशुओं के पास सो रहा था। देर रात करीब 3 बजे पशु चोर आए और तीन भैंस, भैंस का बच्चा चोरी कर ले गए। एक भैंस को छूट गई। पीड़ित के अनुसार लाखों रूपये भैंस बताई जा रही है। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। पशु चोरों को तलाश किया। पशु चोर पकड़ में नहीं आ सके। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं और ग्रामीण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने एसएसपी से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। थानाध्यक्ष केके. लोधी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के मामला दर्ज कर लिया गया है।

भैंस चोरों की बढ़ती घटनाएं बनीं पुलिस के लिए चुनौती

मारहरा। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही भैंस चोरी की घटनाएं हो रही है जो अब पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी हैं। अज्ञात चोरों का गिरोह एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहा है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।