All Eyes on Pahalgam trend on social media against terrorist attack Gaza protests revived पहलगाम में नापाक आतंक पर सोशल मीडिया का कड़ा प्रहार, गाजा वाला विरोध फिर जिंदा, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ All Eyes on Pahalgam trend on social media against terrorist attack Gaza protests revived

पहलगाम में नापाक आतंक पर सोशल मीडिया का कड़ा प्रहार, गाजा वाला विरोध फिर जिंदा

पहलगाम में आतंकी हमलों के विरोध में सोशल मीडिया पर ‘All Eyes on Pahalgam’ ट्रेंड हो रहा है। यह विरोध उसी तरह है, जब गाजा के राफा में हुए भीषण नरसंहार के विरोध में लोगों ने आवाज उठाई थी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में नापाक आतंक पर सोशल मीडिया का कड़ा प्रहार, गाजा वाला विरोध फिर जिंदा

All Eyes on Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में शोक और गुस्से की लहर दौड़ गई है। इस हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें कई नवविवाहित जोड़े भी शामिल थे। आतंकियों ने इस खूबसूरत घाटी को खून से रंग डाला और अब सोशल मीडिया पर ‘All Eyes on Pahalgam’ के ज़रिए लोग इस बर्बरता के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। यह विरोध उसी तरह है, जब गाजा पर हुए भीषण नरसंहार के विरोध में लोगों ने आवाज उठाई थी।

हमले के बाद लोग इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर AI जेनरेटेड भावनात्मक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिनमें लिखा है — ‘All Eyes on Pahalgam’। यह ट्रेंड गाजा के राफा हमलों के समय वायरल हुआ था और अब वही विरोध का स्वर भारत में पहलगाम हमले के खिलाफ फिर से गूंज रहा है। इस ट्रेंड का मकसद है — दुनिया का ध्यान मानवता के खिलाफ हो रहे अपराधों की ओर खींचना।

शादी के सप्ताह भर बाद मौत ने छीना सुहाग

इस हमले में 26 वर्षीय नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की जान चली गई थी। दोनों ने 16 अप्रैल को शादी की थी और हनीमून पर पहलगाम आए थे। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अब श्रद्धांजलि के साथ वायरल हो रही हैं, और देश का हर नागरिक उनके लिए न्याय की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें:LIVE: पहलगाम अटैक के बाद ऐक्शन में भारत, पाकिस्तान ने आज बुलाई मीटिंग
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले में दिखा हमास जैसा पैटर्न, इजरायल से भी घातक कार्रवाई की तैयारी

पीएम मोदी का तीखा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, “जो भी इस बर्बर हमले के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमारा आतंक के खिलाफ संकल्प और मजबूत हुआ है।” पीएम ने हमले के तुरंत बाद अपना सऊदी दौरा अधूरा छोड़ भारत वापसी की और कैबिनेट बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए। पाक पर किए प्रहार में भारत ने राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए।

गाजा- पहलगाम का प्रतीकात्मक जुड़ाव

‘All Eyes on Pahalgam’ नारा आज एक वैश्विक विरोध प्रतीक बनता जा रहा है। जिस तरह राफा पर हमलों के खिलाफ दुनिया ने डिजिटल एकजुटता दिखाई थी, अब वही स्वर भारत के नागरिक भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उठा रहे हैं। यह विरोध सिर्फ एक हमले के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के हर चेहरे के खिलाफ आवाज़ है, चाहे वह कहीं भी हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।