Fraudsters Scam 2 Lakh Rupees in Gurugram Share Market Investment Scheme शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर दो लाख की ठगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraudsters Scam 2 Lakh Rupees in Gurugram Share Market Investment Scheme

शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर दो लाख की ठगी

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर जालसाजों ने दो लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 23 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर दो लाख की ठगी

गुरुग्राम। जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर जालसाजों ने दो लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए मुनाफा कमा कर खाते में भी रुपये ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्रूखनगर निवासी राहुल यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनको शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर मोटा मुनाफे का झांसा देते हुए टेलीग्राम के एक ग्रुप में शामिल किया गया। शुरूआत में ग्रुप में निवेश करने वालों को मोटा मुनाफा होने की बात चल रही थी। उसको देखकर उन्होंने भी शुरूआत में छह हजार 800 रुपये को निवेश उनके बताए खाते में भेज कर किया। उसके एवज में उनको मुनाफा भी दिया गया। दस बार में उनके द्वारा यूपीआई के माध्यम से दो लाख रुपयों को ट्रांसफर किया गया। उसके बाद मोटा मुनाफा भी दिखने लगा,। इस पर उन्होंने रुपये निकालने के लिए बोला,तो जालसाजों ने और रुपयों को निवेश करने के लिए बोला गया। रुपये वापस नहीं भेजने पर उनको ठगी होने का पता चला। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जालसाजों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।