आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में कैंडल मार्च
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। कुढ़नी पंचायत में एक शोकसभा आयोजित की गई, जहां मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। समाजसेवी शुभम महतो ने आतंकियों के खिलाफ सख्त...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। बुधवार को कुढ़नी पंचायत के वार्ड 12 में समाजसेवी शुभम महतो की अध्यक्षता में एक शोकसभा हुई, जिसमें मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शुभम महतो ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाए। भारत सरकार को सख्त और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। शोक सभा के अंत में ग्रामीणों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे।
इस अवसर पर राहुल चौधरी, देवानंद महतो, अनिल महतो, जितेंद्र सहनी, बिनीता देवी, रामबाबू महतो, सुशीला देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।