ससुराल में महिला की पीट-पीटकर हत्या
साहेबगंज में दहेज के लिए बहू मोनी देवी की हत्या कर दी गई। ससुराल वालों ने दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर उसे पीटा। मोनी के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें दामाद, सास, ससुर और ननद को...

साहेबगंज, हिसं। दहेज में दो लाख रुपये और बाइक नहीं देने पर हुस्सेपुर पचरुखिया गांव में ससुराल वालों ने बहू मोनी देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके पिता पारू के मानिकपुर गांव निवासी शुकदेव राम ने बुधवार को यह आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने दामाद बबलू राम, मोनी की सास सुनीता देवी, ससुर दहाउर राम, ननद रानी देवी को आरोपित किया है।
शुकदेव ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में उसने अपनी पुत्री मोनी की शादी बबलू राम से की थी। दहेज में सवा लाख रुपये, आभूषण, कपड़ा आदि दिया था। शादी के बाद फिर से दहेज की मांग की जाने लगी। इसको लेकर उसके साथ मारपीट की जाती थी। मोनी को एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। मामले में साहेबगंज थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।