Divine Purpose and Drug Bust Spiritual Teachings and Arrest of Alcohol Smugglers in Siddhvali कण-कण में परमात्मा का है वास: कथा वाचक , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDivine Purpose and Drug Bust Spiritual Teachings and Arrest of Alcohol Smugglers in Siddhvali

कण-कण में परमात्मा का है वास: कथा वाचक

सिधवलिया के कबीरपुर उज्जैन टोला में संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में आचार्य श्याम सुंदर जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन का मूल उद्देश्य ईश्वर की प्राप्ति है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने 25.9 लीटर विदेशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 23 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
कण-कण में परमात्मा का है वास: कथा वाचक

सिधवलिया। एक संवाददाता। संपूर्ण संसार सीताराम मय है। इस धरा पर जिस रूप में भी कोई प्राणी है, जिसे हम देखते हैं, सब में परमात्मा का स्वरूप है l मनुष्य का मूल उद्देश्य मात्र ईश्वर की प्राप्ति है l उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के कबीरपुर उज्जैन टोला गांव में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में मंगलवार की रात अपने प्रवचन के दौरान कथावाचक वृंदावन के आचार्य श्याम सुंदर जी महाराज ने कही l कहा कि मानव जीवन का मूल उद्देश्य परमात्मा की प्राप्ति है l 25.9 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार सिधवलिया। स्थानीय थाने की पुलिस ने मधुबनी गांव के पास पक्की सड़क पर मंगलवार की रात वाहन जांच के दौरान दो बाइक पर लदी 25.920 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया l थाने के दारोगा पारस प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर महम्मदपुर थाने के अमरपुरा गांव के राना कुमार तिवारी और सिधवलिया थाने के बलरा गांव के रुपम प्रसाद हैं। गिरफ्तार दोनों तस्करों को बुधवार को न्यायालय में भेज दिया गया l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।