फुलवरिया में स्कूली छात्रा का अपहरण, चाचा पर आरोप
छात्रा की मां ने देवर को नामजद करते हुए फुलवरिया थाने में दर्ज कराई प्राथमिकीप्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में छात्रा की मां ने अपने देवर को आरोपित किया है। आरोपी रिश्ते में छात्रा का सगा चाचा है।...

छात्रा की मां ने देवर को नामजद करते हुए फुलवरिया थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी इंटर में पढ़ती है छात्रा, रविवार को आखिरी बार चाचा के साथ कहीं जाती दिखी फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र में इंटर की एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्रा की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में छात्रा की मां ने अपने देवर को आरोपित किया है। आरोपी रिश्ते में छात्रा का सगा चाचा है। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि घटना रविवार की है। उस दिन आरोपी बाइक पर छात्रा को बैठाकर कहीं ले जा रहा था। जब देर शाम तक दोनों नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उन्होंने रिश्तेदारों और आस-पास के गांवों में भी तलाश की, लेकिन छात्रा और उसके चाचा का कहीं पता नहीं चला। तीन दिनों तक जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो अंततः छात्रा की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मां का आरोप है कि इससे पहले भी उनका देवर नाबालिग बेटी को लेकर कहीं चला गया था। बाद में काफी तलाश के बाद दोनों मिले थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।