Bihar Board Announces Schedule for Matric and Intermediate Compartmental Exams from May 2 to May 13 जिले में चार केन्द्रों पर होगी मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBihar Board Announces Schedule for Matric and Intermediate Compartmental Exams from May 2 to May 13

जिले में चार केन्द्रों पर होगी मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 02 मई से 13 मई तक होगी। चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे। परीक्षा दो पालियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 23 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
जिले में चार केन्द्रों पर होगी मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा

- बिहार विद्यालय परीक्षा के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने बनाए हैं केन्द्र - परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राधीक्षक व वीक्षक किए जा रहे प्रतिनियुक्त,दंडाधिकारी और पुलिस बल रहेंगे तैनात इंफो:- 02 मई से लेकर 07 मई तक ली जाएगी मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 02 मई से लेकर 13 मई तक ली जाएगी इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा फोटो नंबर 21:- शहर स्थित डीएवी प्लस टू स्कूल,जिसे बनाया गया है इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का केन्द्र गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 जिले में चार केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार दोनों परीक्षाओं के लिए दो-दो केन्द्र बनाए हैं। जिसमें मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा को लेकर थावे स्थित मुखीराम प्लस टू स्कूल और तुरकहां स्थित एमएम उर्दू प्लस टू स्कूल को केन्द्र बनाया गया है। वहीं, इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए शहर स्थित एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल व डीएवी प्लस टू स्कूल को केन्द्र बनाया गया है। दोनों परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राधीक्षक व वीक्षक प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं। वहीं शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए दोनों परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जाएगी। प्रवेश के दौरान केन्द्र के गेट पर ही परीक्षार्थियों की बारी-बारी जांच की जाएगी। जिससे कि वे प्रतिबंधित सामग्री को लेकर अंदर प्रवेश नहीं कर सकें। ------------ दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा दो मई से लेकर 07 मई तक ली जाएगी। जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा दो मई से शुरू होगी और 13 मई को समाप्त होगी। प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से लेकर 12.45 बजे दोपहर तक आयोजित होगी। जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न के दो बजे से लेकर 5.15 बजे तक ली जाएगी। दोनों पालियों के दौरान प्रथम 15 मिनट को ‘कूल ऑफ समय निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। ये छात्र या तो मैट्रिक व इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल नहीं हुए थे या एक व उससे अधिक विषयों में फेल हो गए थे। इन्होंने बोर्ड के निर्देशानुसार वेबसाइट के माध्यम ऑनलाइन फॉर्म भरा है। । ------------------ मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का शिड्यूल मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन 02 मई को छात्र-छात्राएं पहली पाली में मातृभाषा और दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा देंगे। दूसरे दिन तीन मई को छात्र-छात्राएं पहली पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे। चार मई को परीक्षा नहीं होगी। वहीं, पांच मई को छात्र-छात्राएं पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे। छह मई को परीक्षा नहीं होगी। जबकि, अंतिम दिन 07 मई को छात्र-छात्राएं पहली पाली में ऐच्छिक विषयों और दूसरी पाली में व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।