कांटी में वार्ड पार्षद का पुत्र नदी में डूबा
कांटी के वार्ड आठ के पार्षद राममोहन पासवान के 15 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार बुधवार को बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए। वह दोस्तों के साथ नहाने गए थे। स्थानीय गोताखोरों ने घंटों खोजबीन के बाद मयंक का शव नदी से...
कांटी। नगर परिषद के वार्ड आठ के पार्षद गोसाई टोला निवासी राममोहन पासवान का 15 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार बुधवार को बूढ़ी गंडक नदी में डूब गया। वह दोस्तों के साथ नहाने गया था। हादसे की खबर मिलने पर परिजन भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय गोताखोर मयंक को नदी में ढूंढ़ने में जुट गए। नगर परिषद के जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग भी मौके पर थे। घंटों खोजबीन के बाद शाम में मयंक का शव नदी से निकाला गया। पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने मौके पर पहुंच मयंक के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। घटना पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार, जदयू नेता सौरभ कुमार साहेब आदि ने भी दुख जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।