विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम
फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे की तैयारियां तेज हैं। 30 अप्रैल को पलवल में जनसभा होगी, जबकि 4 मई को फरीदाबाद का दौरा होगा। प्रशासन सड़क मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दे रहा है।...

फरीदाबाद। जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फरीदाबाद-पलवल के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। दो दिवसीय दौरे में सीएम दोनों जिलों के लिए विकास कार्यों की सौगात देंगे। स्मार्ट सिटी में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दो दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री पलवल में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि 4 मई को उनका फरीदाबाद दौरा तय है। दोनों जिलों में सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रशासनिक अमला कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। पलवल में होने वाली जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात की योजना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जनता में खासा उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि इस बार जिले को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। वहीं, फरीदाबाद में भी मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उनके आगमन से पहले युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विशेष रूप से सैनिक कॉलोनी मस्जिद मोड से प्याली चौक तक की सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। यह रोड कई सालों से बदहाल स्थिति में है। सड़क का डिवाइडर जगह-जगह से टूटा हुआ है। आसपास झुग्गियां बस गई है। सड़क पर फुटपाथ की कोई व्यवस्था नहीं है। डिवाइडर की मरम्मत न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि सड़क की हालत को लेकर लोग कई बार नगर-निगम और एफएमडीए को शिकायतों कर चुके हैं। इसके बावजूद अब तक इस सड़क पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ, लेकिन अब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए संबंधित विभाग हरकत में आ गया है। विधायक धनेश अदलखा ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को सख्त निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इस सड़क की हालत सुधारी जाए। इसके अंतर्गत डिवाइडर की मरम्मत, सड़क के गड्ढों को भरना और आवश्यक मरम्मत कार्य शामिल हैं।
एफएमडीए अधिकारियों का कहना है कि अगले 10 दिनों के भीतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था न हो। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि सड़क के दोनों ओर सफाई अभियान चलाया जाएगा और यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाया जाएगा। जनता को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के दौरे से फरीदाबाद और पलवल दोनों जिलों में विकास को नई गति मिलेगी और लंबे समय से रुके हुए कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
--
सीएम दौरे से पहले डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा
पलवल, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के होडल आगमन से पूर्व जिला उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गौसेवा धाम अस्पताल व अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएम के कार्यक्रमों और जनसभा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड, पार्किंग, बैरिकेडिंग और अन्य सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जाएं, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होंने सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।