DAV Vivekanand Public School Bedo Forms Student Council to Foster Leadership Skills डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में छात्र परिषद गठित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDAV Vivekanand Public School Bedo Forms Student Council to Foster Leadership Skills

डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में छात्र परिषद गठित

बेडो के डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में बुधवार को छात्र परिषद का गठन हुआ। नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिनमें सुगंधा कुमारी हेड गर्ल, स्मृति गोस्वामी डिप्टी हेड गर्ल, दुर्गेश कुमार हेड...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में छात्र परिषद गठित

बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में बुधवार को छात्र परिषद का गठन किया गया। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपी गईं। जिनका उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और जिम्मेवारी की भावना का विकास करना है। स्कूल के प्राचार्य कैलाश कुमार ने छात्रों जीवन में अनुशासन और जिम्मेवारी की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस वर्ष सुगंधा कुमारी को हेड गर्ल और स्मृति गोस्वामी को डिप्टी हेड गर्ल नियुक्त किया गया। दुर्गेश कुमार को हेड ब्वॉय और जीवन महतो को डिप्टी हेड ब्वॉय की जिम्मेवारी सौंपी गई। वहीं विभिन्न हाउस कैप्टन भी नियुक्त किए गए। इसमें प्राची कुमारी, पार्थ प्रतीक, प्राची मेहता, अनीशुल अंसारी, चाहत परवीन, माही कुमारी, प्रिंस महली, प्रिंस गोप, काव्या राज, द्रोणाचार्य और प्रज्ञा समेत अन्य शामिल हैं। समारोह में छात्र परिषद के सदस्यों को शिक्षकों द्वारा बैच पहनाया गया। साथ ही छात्र परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। उन्होंने विद्यालय के आदर्शों का पालन करने और अपने साथियों के लिए प्रेरणास्रोत बनने का संकल्प लिया। मौके पर शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।