Wife Kills Bus Conductor Love Affair Leads to Murder Plot हुआ खुलासा : पत्नी ही निकली बस कंडक्टर की कातिल, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWife Kills Bus Conductor Love Affair Leads to Murder Plot

हुआ खुलासा : पत्नी ही निकली बस कंडक्टर की कातिल, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

हुआ खुलासा : पत्नी ही निकली बस कंडक्टर की कातिल, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारणहुआ खुलासा : पत्नी ही निकली बस कंडक्टर की कातिल, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारणहुआ खुलासा : पत्नी ही निकली बस कंडक्टर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 23 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
हुआ खुलासा : पत्नी ही निकली बस कंडक्टर की कातिल, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

पत्नी ही निकली बस कंडक्टर की कातिल, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की कहानी हत्या के बाद आठ निर्दोषों को फंसाया, पुलिस जांच में खुली पत्नी की करतूत पत्नी के अवैध संबंध और साजिश ने ली बस कंडक्टर की जान राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर में चर्चित बस कंडक्टर राजीव सिंह उर्फ नागा सिंह हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी संध्या देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महादेवपुर गांव निवासी बस कंडक्टर राजीव सिंह का शव 29 जनवरी को गांव के पीछे मटिहानी खंधा से बरामद हुआ था। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया था। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने नामजद लोगों को गिरफ्तार नहीं किया था क्योंकि शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था और पुलिस मृतक की पत्नी सहित नामजद लोगों पर नज़र रख रही थी। डीएसपी ने बताया कि राजीव सिंह की हत्या वास्तव में 4 जनवरी को ही कर दी गई थी और शव को जमीन में दफना दिया गया था। 29 जनवरी को लगभग 12 बजे पुलिस को शव के बारे में सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि महादेवपुर पावर ग्रिड के पास झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव जमीन से बाहर झांक रहा है और उसके आसपास कुत्ते मंडरा रहे हैं। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया, जिसकी पहचान राजीव सिंह के रूप में हुई। मृतक की पत्नी संध्या देवी के आवेदन पर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की पड़ताल के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान मृतक की पत्नी संध्या देवी के मोबाइल का तकनीकी विश्लेषण करने पर पता चला कि वह अपने पड़ोसी दीपक कुमार उर्फ छोटू से पति की हत्या के बाद लगातार संपर्क में थी। संध्या देवी को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली। संध्या ने बताया कि उसके अपने पड़ोसी दीपक कुमार उर्फ छोटू के साथ अवैध संबंध थे। उसका पति राजीव सिंह शराब पीने का आदी था और अक्सर नशे में उसके साथ मारपीट करता था। घटना से कुछ दिन पहले भी राजीव ने संध्या के साथ मारपीट की थी, जिससे नाराज होकर संध्या ने दीपक कुमार उर्फ छोटू और नीतीश कुमार के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। 5 जनवरी को दीपक और नीतीश, राजीव को शराब पिलाने के बहाने घर से ले गए और रात में उसकी हत्या कर शव को खंधा में दफना दिया। जब कोई राजीव के बारे में पूछता था तो संध्या कहती थी कि वह ड्यूटी पर गया है। इस छापेमारी दल में डीएसपी सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रमन कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, काजल कुमारी और प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक भानु प्रताप सिंह सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।